​​​​​​​जिमनेज के गोल से वोल्व्स ने लीड्स को 1-0 से हराया, सीजन में घरेलू मैदान पर लीड्स यूनाइटेड की पहली हार

इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले में वोल्व्स ने लीड्स यूनाइटेड को 1-0 से हराया। उनके लिए राउल जिमनेज ने 70वें मिनट में गोल किया। पहले हाफ में लीड्स ने दबदबा बनाकर रखा था लेकिन वे गोल नहीं कर पाए। घरेलू मैदान पर लीड्स की ये पहली हार है।

इस जीत के साथ वोल्व्स के 5 मैचों में 9 अंक हो गए हैं। क्लब प्रीमियर लीग टेबल में 6वें स्थान पर है। वहीं 16 साल बाद लीग खेल रही लीड्स 7 अंक के साथ 10वें नंबर पर है। वहीं इटैलियन लीग सीरी ए में जेनोआ और वेरोना का मुकाबला 0-0 से बराबर रहा।

प्रीमियर लीग में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
ईपीएल में 12 से 18 अक्टूबर के बीच 1575 सदस्यों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 8 पॉजिटिव पाए गए। सभी को 10 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सीजन की शुरुआत से ईपीएल में कुल 42 केस आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीत के साथ वोल्व्स के 5 मैचों में 9 अंक हो गए हैं। क्लब प्रीमियर लीग टेबल में 6वें स्थान पर है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31oNAbG

Post a Comment

0 Comments