स्टेशनों व ट्रैक पर तैनात होंगे आरपीएफ के 100 जवान

गुर्जर आरक्षण आंदोलन 1 नवंबर से प्रस्तावित है। इसको देखते हुए कोटा रेल मंडल प्रशासन अलर्ट हो गया है। रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशनों, ट्रैक व क्रॉसिंग गेट पर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी के 100 से अधिक एक्स्ट्रा जवानों को तैनात किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट विजय कुमार पंडित ने बताया कि आंदोलन को देखते हुए कोटा रेल मंडल के सभी पोस्ट प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इनमें मुख्य रूप से सवाई माधोपुर, भरतपुर पोस्ट मुख्य रूप से शामिल है।

उन्होंने बताया कि जीआरपी से भी इस कार्य में सहयोग लिया जा रहा है। सवाई माधोपुर,बयाना डुमरिया फतेह सिंह पुरा, मलारना, चौथ का बरवाड़ा, गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशनों, इन स्टेशनों के आसपास के ट्रैक रेलवे क्रॉसिंग गेट पर रेलवे सुरक्षा बल के 100 से अधिक रेलवे सुरक्षा बल जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा मंडल के सभी पोस्ट प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आरपीएसएफ की कंपनी तैयार रखने के बारे में चर्चा की गई है। जरूरत पड़ने पर दिल्ली से आरपीएसएफ की एक कंपनी बुलाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eghDr1

Post a Comment

0 Comments