
जेडीए प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार काे बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 कराेड़ रुपए की 20 बीघा जमीन काे भू-माफिया के कब्जे से मुक्त करवाया। भू-माफिया ने इस जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने की पूरी तैयारी कर ली थी और गृह निर्माण साेसायटी से फर्जी पट्टे भी बनवा लिए थे।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि राकेश कुमार मीणा निवासी नटाटा ने अन्य भूमाफियाओं के साथ मिलकर खसरा नं. 233 रकबा 33.65 हैक्टेयर में से करीब 20 बीघा भूमि पर ग्रेवल की सड़कें डालकर राधा गाेविंद नगर के नाम से कॉलोनी काट दी। मदरामपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति से फर्जी पट्टे बनवा लिए थे। दस्ते ने भूमि को अतिक्रमण से मुक्त अपने कब्जे में लिया और भू-माफिया के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।
जमीन पर अवैध कब्जा कर मिट्टी खनन भी शुरू कर दिया था
भूमाफियाओं ने इस जमीन पर कब्जा कर काॅलाेनी काटने से पहले मिट्टी का अवैध खनन भी शुरू कर दिया था। जमीन पर काटी गई कॉलोनी के क्षेत्र में करीब 5 फीट से 12 फीट गहराई तक जमीन खाेद डाली।
जेडीए ने समिति से मिलकर फर्जी पट्टे जारी करने, आम लोगों के साथ धोखाधड़ी कर सरकारी भूमि पर प्लॉट बेचने, मिट्टी खनन कर चोरी करने के मामले में आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया। इस जमीन पर फर्जी पट्टे जारी करने के मामले में मदरामपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति के खिलाफ कार्रवाई के लिए रजिस्ट्रार सहकारी समिति को भी लिखा है।
भूखंड खरीदने से पहले जांच पड़ताल जरूर करें
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि शहर में बहुत से भू-माफिया संगठित रूप से सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाकर आम जनता से धोखाधड़ी करते हैं। आमजन और क्रेताओं से अपील है कि भूखंड खरीदते समय योजना की भूमि के स्वामित्व, रेरा रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में पूरी जांच पड़ताल करें। यदि कहीं अवैध कॉलोनी बसाकर भूखंड विक्रय करने की जानकारी प्राप्त होती है तो प्रवर्तन शाखा के कंट्रोल रूम नं. 0141-2565800 एवं ई-मेल jda@rajasthan.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ynJle
0 Comments