दस लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कांस्टेबल 5 दिन के एसीबी रिमांड पर

दस लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल का एसीबी ने 5 दिन का रिमांड लिया है। कानपुर के एक फार्मा व्यवसायी को धमकाकर रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल नरेशचंद मीणा को जोधपुर एसीबी की टीम गुरुवार को जयपुर ले गई।

वहां उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा। जयपुर कोर्ट ने मीणा को पांच दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया। डीआईजी (एसीबी) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि जयपुर से रिमांड पर लेकर एएसपी नरेंद्र चौधरी की टीम वापस जोधपुर के लिए रवाना हो गई।

यहां उससे पूछताछ कर जवाहर नगर थानाधिकारी राजेश कुमार सियाग और एएसआई सोहनलाल की भूमिका के बारे में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। ऐसे में संभव है कि थानाप्रभारी राजेश सियाग ने पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में रिश्वत की मांग की हाे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक तस्वीर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Lyy0L

Post a Comment

0 Comments