नगर निगम द्वारा दो साल से स्ट्रीट डॉग के खिलाफ कोई प्रभावी अभियान नहीं चलाने के कारण अब शहर में इनकी संख्या करीब 6 हजार पहुंच गई है। इस कारण आए दिन डॉग बाइट के केस बढ़ रहे हैं। इसके अलावा कुत्तों के वाहनों के पीछे भागने से दोपहिया वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, लेकिन अब इससे राहत मिल जाएगी। नगर निगम ने स्ट्रीट डॉग की नसंबदी का टेंडर कर दिया है। अभियान दीपावली के तुरंत बाद प्रारंभ हो जाएगा। क्योंकि संबंधित संवेदक को ऑपरेशन थियेटर और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बनाना है।
प्रशासन द्वारा इन्हें नियंत्रित करने के लिए एबीसी का फार्मूला अपनाया जाएगा। नसबंदी के साथ ही कुत्तों के एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए जाएंगे ताकि कुत्ते रैबीज वायरस से संक्रमित नहीं हो और इनके काटने के बाद किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हो। नसबंदी के बाद कुत्तों को 5 दिन पोस्ट आपरेटिव वार्ड में रखा जाएगा और उसके बाद कान में टैग लगाकर छोड़ा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दो साल पहले नगर निगम क्षेत्र में करीब 5 हजार स्ट्रीट डॉग माने जाते थे, लेकिन इन दो साल के ब्रीडिंग पीरियड में यह संख्या अब 6 हजार के करीब पहुंच गई है। सितंबर से दिसंबर तक कुत्तों का ब्रीडिंग सीजन माना जाता है। इस दौरान ये आक्रामक हो जाते हैं। इन कुत्तों का आतंक इस कदर है कि हर दिन करीब 30 लोग डॉग बाइट का शिकार होते हैं। नगर निगम ने अब 20 लाख रुपए का टेंडर कर दिया है।
जोनवार होगी कुत्तों की रैकी
निगम और संवेदक संस्था का अमला आक्रामक कुत्तों की जोनवार रैकी करेगा। कुत्तों के हमलों की जमीनी पड़ताल की जाएगी जिससे बर्थ सीजन शुरू होने से पहले हिंसक कुत्तों की नसबंदी की जा सके। उल्लेखनीय है कि गंगा मंदिर, मथुरा गेट, एकता विहार कॉलोनी, बुध की हाट, गंगा मंदिर के पास कसाई मोहल्ला, रंजीत नगर, वासन गेट, नदिया मोहल्ला, गोपालगढ़, गिरीश विहार कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, जसवंत नगर, स्वर्ण जयंती नगर, राजेंद्र नगर, आनंद नगर, कृष्णा कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग ज्यादा एक्टिव हैं।
स्ट्रीट डॉग की होगी नसंबदी : आयुक्त
^स्ट्रीट डॉग संख्या नियंत्रण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। संवेदक स्ट्रीट डॉग को पकड़ कर नसबंदी करेगा। इसके लिए उसे अपने स्तर पर ऑपरेशन थियेटर एवं पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बनाना है। नसबंदी वाले स्ट्रीट डॉग की टैगिंग की जाएगी। जिससे पारदर्शिता रहे। दीपावली के बाद धरपकड़ अभियान प्रारंभ कर दिया जाएगा।
नीलिमा तक्षक, आयुक्त
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HSYik3
0 Comments