पंचायत समिति के बिजोवा फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण से आमजन को हो रही समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर बिजोवा ग्राम पंचायत सरपंच भमरीदेवी देवासी ने एसडीएम गोमती शर्मा को ज्ञापन दिया।
इस अवसर सरपंच भमरी देवासी ने बताया कि बिजोवा-रानी रोड पेट्रोल पंप के पास बिजोवा, भगवानपुरा, इटंदरा चारणान जाने वाले दोनों तरह आम रास्ता व सड़क बनवाई जाए ताकि आम नागरिकाें काे संसाधनों में आवागमन की समस्या नहीं रहे।
पेट्रोल पंप के सामने करीब 50-60 परिवारों के कृषि भूमि कुएं पर निवास करते हैं, लेकिन ओवरब्रिज निर्माण बन रहे रास्ता नहीं होने पर आने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने उपखंड अधिकारी से समाधान कराने की मांग रखी। इस अवसर पर चुन्नीलाल चौधरी, विरेंद्रसिंह, देवाराम चौधरी,केनाराम,भूराराम, घीसाराम, सुरेश चौधरी अादि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TAK4qk
0 Comments