कोराना काल में डॉक्टराें और नर्सिंगकर्मियों को मैकेनिकल वेंटिलेटर और कोविड के गंभीर बीमार मरीजों के बेहतर प्रबंधन के लिए एम्स में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को ई-ग्रैंड राउंड का आयोजन किया गया। इसका उद्धाटन एम्स एकेडमिक डीन डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. प्रदीप भाटिया, डॉ. पंकज भारद्वाज और जापाइगों, यूएसएआईडी राइस प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि डॉ. अश्विनी कुमार ने किया। कार्यक्रम में एम्स के जेआर डॉ. हरिप्रसाद ने कोरोना पॉजिटिव का केस प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से देश के सभी एम्स समेत नेशनल प्राइड के करीब 40 बड़े अस्पतालों के विशेषज्ञ जुड़े हुए थे। उन्होंने केस प्रस्तुत करने के बाद मरीज पर किए ट्रीटमेंट के लिए सुझाव दिए। दिल्ली से आए यूनाइटेड स्टेट डेवलपमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि डॉ. अश्विनी ने बताया कि यूएसएड राइस कार्यक्रम के तहत भारत में करीब 1200 वेंटिलेटर कोविड मरीजों के लिए दिए गए हैं।
इनमें भारत के 22 एम्स समेत 40 दूसरे नेशनल हॉस्पिटल जैसे पीजीआई चंढ़ीगढ़, जीपमर, निम्हंस अस्पतालों को वेंटिलेटर दिए गए। उन्हीं अस्पतालों में कोविड मरीजों के बेहतर इलाज और गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर के उपयोग और लेटेस्ट तकनीक के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अंत में सभी प्रतिभागियाें को डॉ. कुलदीप सिंह ने प्रोग्राम के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37PuSOl
0 Comments