झूठा गांव में आश्वासन के बाद धरना समाप्त

झूठा ग्राम में अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं द्वारा 2 दिन से जारी धरना प्रदर्शन जांच के आश्वासन के बाद मंगलवार की रात्रि में समाप्त कर दिया गया। झूठा ग्राम में अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले 2 दिन से जारी अनिश्चितकालीन बाजार बंद एवं धरना प्रदर्शन मंगलवार की रात्रि में रायपुर विकास अधिकारी नरेंद्र मीणा की समझाइश एवं संपूर्ण प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।

मंगलवार की देर सांय विकास अधिकारी मीणा ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली तथा बाजार बंद का आह्वान वापस लेने एवं धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए समझाइश की। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।

जिस पर बाजार बंद का आव्हान वापस लेने के साथ ही धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया। ज्ञातव्य है कि ग्राम के ही नौरतमल कुमावत ने माता मगरी से ग्राम में आने वाली सड़क के किनारे भवन निर्माण में काम आने वाली छीने तथा कांकरी रखी हुई थी। ग्राम पंचायत झूठा ने इसे अतिक्रमण मानते हुए रविवार को जेसीबी की सहायता से हटा दिया। जिस पर व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो गया।

उन्होंने अनिश्चितकालीन बाजार बंद एवं धरना प्रदर्शन का आह्वान किया। भवन निर्माण सामग्री के मालिक नौरतमल कुमावत का कहना था कि ग्राम पंचायत ने बिना कोई मौखिक अथवा लिखित में नोटिस दिए उनकी भवन निर्माण सामग्री को हटा देने के कारण उसे काफी नुकसान हुआ है तथा राजनीतिक द्वेषता के कारण ऐसा किया गया है। यदि उन्हें कहा जाता तो वह स्वयं निर्माण सामग्री को हटा लेते।

जबकि ग्राम पंचायत के सरपंच प्रेमाराम सीरवी का कहना था की सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। भवन निर्माण सामग्री के मालिक को मौखिक रूप से अतिक्रमण हटाने को कहा गया। नहीं हटाए जाने पर ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव लिया गया तथा नोटिस भी जारी किया गया। नोटिस नहीं लेने पर नोटिस चस्पा किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा पूरी प्रक्रिया का पालन कर नियमानुसार कार्रवाई की गई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Picket ended after assurance in false village


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35LHOSu

Post a Comment

0 Comments