बेकाबू पिकअप की चपेट में आया रेवड़ तीन भेड़ों की मौत, चरवाहा भी घायल

शहर के मोड भट्टे से कृषि मंडी रोड जाने वाली सड़क पर बुधवार को सुबह करीब 11:45 बजे एक बेकाबू पिकअप ने आगे चल रहे भेड़-बकरियों के रेवड़ काे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन भेड़ाें की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक बकरी और एक पेड़ के साथ चरवाहा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सोजत राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने पिकअप को जप्त किया, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
सोजत थाने के मुख्य आरक्षी दिनेश कुमावत ने बताया कि शहर के चांदपोल निवासी चरवाहा कानाराम देवासी 60 अपने भेड़ बकरियों के रेवड़ को लेकर उसे चराने के लिए कृषि मंडी रोड पर जा रहा था। इस दौरान एक बेकाबू पिकअप ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक बकरी और एक भेड़िया के साथ चरवाहा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर सोजत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चरवाहे को सोजत अस्पताल पहुंचाया। घटना के दौरान वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई,जिसे पुलिस ने हटाकर रास्ते को सुचारू कराया। वहीं पिकअप को जब्त किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Revolted pickup struck Revd three sheep dead, shepherd also injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oATPTE

Post a Comment

0 Comments