त्योहारों की खुशियां दोगुनी करने दैनिक भास्कर और सोजतिया ज्वैलर्स की तरफ से शहरवासियों के लिए खुशियों की शॉपिंग कॉर्निवल चल रहा है। इसमें दिवाली तक ग्राहक चुनिंदा शोरूम से अपने पसंदीदा उत्पादों की शॉपिंग कर लक्की ड्रॉ से आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। खुशियों की शॉपिंग कार्निवल के सहयोगी सोजतिया ज्वैलर्स, गिफ्ट पार्टनर रत्नम ज्वैलर्स अाैर गणेशम इलेक्ट्रॉनिक्स, इवेंट पार्टनर घूमो-सा इवेंट है। दिवाली तक खरीदारी के शुभ संयोग पर ज्वैलरी, वाहन के साथ हर तरह की खरीदारी की जा सकती है। काेराेना संक्रमण काे ध्यान में रखते हुए काॅर्निवल में प्रतिभागी आउटलेट्स पर हाईजीन के साथ सुरक्षित शॉपिंग
का अनुभव मिलेगा। जहां बेझिझक परिवार के लिए हर तरह प्रोडक्ट की खरीदारी की जा सकती है। स्कीम में भाग लेने अाैर प्रतिभागी आउटलेट्स की जानकारी के लिए 9828345980 अाैर 9784534168 पर संपर्क कर सकते हैं। काॅर्निवल में ग्राहकों काे राेज लक्की ड्रॉ से उपहार जीतने के साथ योजना के अंत में लक्की ड्रॉ से बंपर उपहार जीतने का माैका मिलेगा। ऑफर में भाग लेने के लिए 9190000071 पर मिस्ड कॉल
कर सकते हैं। ये हैं प्रतिभागी शोरूम : सोजतिया ज्वैलर्स, रत्नम ज्वैलर्स, आर्या सिल्वर एंड गोल्ड प्लेटेड, लिभेर, कल्याण मार्केटिंग, सुनील गारमेंट्स, पूनम फर्नीचर, वुशू शूज शोरूम, रामजी हुंडई एमआईए मादड़ी, बनैली उदयपुर, अलंकार ज्वैलर्स, राजा साहब भूपालपुरा, लाभ्या श्री लहंगा एंड साड़ीज।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEKwQQ
0 Comments