सुखेर में ब्लास्ट का दूसरे दिन भी कारण पता नहीं चला, घायल अहमदाबाद रेफर

सुखेर थाना क्षेत्र के सापेटिया माेड़ पर नाले में शुक्रवार शाम काे हुए ब्लास्ट के कारणाें का पता शनिवार काे भी नहीं चल पाया। वहीं घायल बेदला निवासी शंकरलाल के आख में गंभीर चाेट लगने के कारण उसे अहमदाबाद रेफर कर दिया है। हालांकि उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। डीएसपी महेंद्र पारीक ने बताया कि ब्लास्ट के कारणाें का पता नहीं चला है। साथ ही घायल बयान देने की स्थिति में नहीं था, इस कारण

पूछताछ नहीं हाे पाई। बता दें कि सापेटिया माेड़ पर शुक्रवार शाम काे नाले में अचानक ब्लास्ट हाे गया। इससे माैके पर उपस्थित चाय दुकानदार शंकरलाल घायल हाे गए थे। सूचना पर सुखेर पुलिसऔर एफएसएल पहुंची थी लेकिन ब्लास्ट कैसे हुआ पता नहीं चल पाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The reason for the blast in Sukher was not known even on the second day, the injured Ahmedabad Refer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JpzNLL

Post a Comment

0 Comments