जिले की पंचायताें का केंद्रीय टीम निरीक्षण कर भौैतिक स्थिति व सरकार की याेजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगी। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दिल्ली से दाे सदस्यीय टीम श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
इसके बाद टीम में शामिल अधिकारी ग्राम पंचायत मिर्जेवाला, भादवांवाला, सांवतसर, खाटां, भगवानसर, गाेपालसर, मानकसर, गदरखेड़ा, लाधूवाला, नारायणगढ़ पंचायताें में पहुंचकर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क याेजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास याेजना के कार्याें का निरीक्षण करेंगे तथा पंचायताें की भौैतिक स्थिति का जायजा लेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34GMZnq
0 Comments