कृषि बिलों के बकाया भुगतान पर छूट 31 तक, किसान संघ ने कहा- दो दिन में योजना का लाभ लें

कृषि विद्युत के बकाया बिलों पर पैनल्टी व एलपीएस छूट योजना का 31 अक्टूबर अंतिम दिन है। एक नवंबर से डिस्कॉम कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर सकता है। भारतीय किसान संघ की ओर से योजना की अवधि बढ़ाने की मांग पर सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। ऐसे में संघ किसानों से बिल भरकर माफी योजना का लाभ लेने की अपिल की है।

संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख तुलछाराम सिंवर ने विज्ञप्ति में बताया कि डिस्कॉम प्रबंध निदेशक व प्रमुख शासन सचिव को पत्र भेज कर खरीफ सीजन की फसलों के भुगतान नहीं आने के चलते योजना की अवधि बढ़ाने की मांग की गई है लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। मौजूदा निर्देशों के अनुसार योजना के 30 व 31 अक्टूबर दो ही दिन बचे हैं। दो दिनों में छुट्टी के बावजूद काउंटर खुले रहेंगे।

ऐसे में बिल जमा करवाकर छूट का लाभ लें। बालेसर के अधिशाषी अभियंता ए.के. सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र के समस्त कृषि उपभोक्ता 30 व 31 अक्टूबर तक अपना बिल बालेसर,शेरगढ,देचू,सेखाला, व चामू कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके लिए दो दिन तक कार्यालय खुले रहेंगे। देचू क्षेत्र के चांदसमा, ऊंटवालिया लोड़ता अचलावता 33/11 केवी जीएसएस पर शुक्रवार को एवं 31 अक्टूबर को कलाऊ, जेठानिया जीएसएस पर शिविर लगाए जाएंगे। इसमे किसान बिल भरवा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oH4cp5

Post a Comment

0 Comments