कांग्रेस में दिनभर चलती रही असंतुष्टों की मान-मनौव्वल, अधिकतर ने नाम वापस लिए, 4 प्रत्याशी अभी भी डटे

निगम चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय नामांकन भरने वालाें काे मनाने का दाैर गुरुवार काे दाेपहर 3 बजे तक जारी रहा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बागियाें काे व्यक्तिगत फाेन किए, कुछ काे बुलाकर बात की। दाेपहर 3 बजे तक कांग्रेस के करीब 10 से अधिक बागियाें ने नाम वापस ले लिए। अभी भी पूर्व पार्षद जिग्नेश शाह व माेनू कुमारी, ओबीसी माेर्चा के जिलाध्यक्ष माेहन सैनी व कपिल शर्मा डटे हुए हैं।

उन्हें कांग्रेस ने अंतिम माैका दिया है कि वे पार्टी के पक्ष में प्रचार करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बताया कि दक्षिण के वार्ड-49 से हर्षित गौतम, वार्ड-64 से रमेश यादव, वार्ड-34 से रणजीत प्रजापति, वार्ड-65 से अरूणा चाैहान, उत्तर के वार्ड-23 से शफीक व हेमंत मेहरा, वार्ड-20 से बाबूलाल नागर ने नाम वापस लिए हैं।

हुसैन कांग्रेस से निष्कासित
जिलाअध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व पार्षद मोहम्मद हुसैन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण गुरुवार काे कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
जाे नहीं मानेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे : त्यागी ने कहा कि कांग्रेस से बगावत करके जिन लाेगाें ने नामांकन भरा है, उनमें से अधिकांश ताे मान गए, लेकिन अभी भी कुछ चुनाव लड़ रहे हैं। उन लाेगाें काे अंतिम माैका दिया जा रहा है कि वे रिटायर हाेकर कांग्रेस प्रत्याशी काे समर्थन करें और उसके पक्ष में प्रचार करें, अन्यथा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दाेपहर 3 बजे तक कांग्रेस के करीब 10 से अधिक बागियाें ने नाम वापस ले लिए


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31yiP3M

Post a Comment

0 Comments