अपराधियों से सांठगांठ रखने की वजह से कामां थाना प्रभारी नेकीराम चौधरी को लाइन हाजिर और जुरहरा के पूर्व एसएचओ कमलेश मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें नेकीराम चौधरी की तो कामां थाने पर दूसरी बार तैनाती हुई थी। इससे पहले वे पहाड़ी में थे। लेकिन, वहां भी विवादों में आने के कारण पिछले माह उन्होंने अपना तबादला कामां करवा लिया था।
नेकीराम को तत्कालीन डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने भी पहाड़ी थाने से सस्पेंड किया था। वहीं जुरहरा के पूर्व थाना अधिकारी कमलेश मीणा को भी अब एसपी डॉ. अमनदीप सिंह ने निलंबित कर दिया है। मीणा को इससे पहले ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों से सांठगांठ करने के आरोपों में लाइन हाजिर किया गया था।
जांच में उन पर लगे आरोप सही पाए गए हैं। वहीं कामां में अब प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा को लगाया गया है। इसके साथ ही पुलिस लाइन से 4 महिला कांस्टेबलों सुमन, हेमलता, मनु कुमारी और सुमन गुर्जर को कामां थाने पर लगाया गया है। जबकि 13 पुलिस कर्मियों की पारिवारिक स्थिति एवं अटैचमेंट अवधि पूरी होने पर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GcfP5M
0 Comments