डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एजूकेशन सोसायटी द्वारा शरद पूर्णिमा पर इंदिरा नगर के बीकानेर औषधालय में दमा, श्वांस, एलर्जी के लिए खीर में डाल कर खाने की दवा का निःशुल्क वितरण आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार स्वामी, बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट जहीर मोहम्मद फारूकी एवं समाज सेवी देवेंद्र जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
शिविर में देश के अनेक राज्यों सहित शेखावाटी के करीब 3 हजार से अधिक लोग दवा लेने पहुंचे। सोसायटी के सचिव एमडी चोपदार ने बताया कि पंजाब, हरियाणा के महेंद्रगढ़, नारनौल, हिसार, रोहतक, भिवानी, फतेहाबाद, दिल्ली, राजस्थान के हनुमानगढ़, गंगानगर, भादरा, चूरू, खंडेला, सीकर, उदयपुरवाटी, पिलानी, नोहर, नीमकाथाना, अलवर सहित विभिन्न जिलों से लोग आयुर्वेदिक दवा लेने पहुंचे।
निःशुल्क दवा वितरण की परंपरा उनके पिता डॉ. सलाऊदीन चोपदार ने 40 वर्ष पहले शुरू की थी। शिविर में आए लोगों ने डाॅ. चोपदार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मास्क, सैनेटाइजर, दो गज दूरी का विशेष ध्यान रखा गया।
शिविर का आगाज अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। समाज सेवी देवेंद्र जांगिड़, नगर परिषद पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज (बाबू भाई), पार्षद आजम भाटी सहित अनेक लोगों ने रोगियों को दवा वितरित की। इस दौरान मनवर दीवान चोपदार, साजिद दीवान, समीर दीवान, बिलाल अहमद, इस्तियाक अली, एडवोकेट इरशाद फारूकी, इमरान राईन, मंजू चौधरी, संजय योगी सहित कर्मचारी एवं सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kPhspk
0 Comments