कस्बे में एक पखवाड़े से कोरोना की गाइड लाइन की पालना के साथ चली मूक रामलीला का शनिवार को भगवान राम के राजतिलक के समापन हो गया। लीला मैदान पर पहले भरत राम के मिलाप की लीला करवाई गई।
पंडित सुनील शास्त्री ने मंत्रोचार के बीच भगवान राम का राजतिलक किया। लीला के सभी कलाकर स्वरूप में सजे हुए राज ठिकाने की परंपरा के अनुसार गढ़ में गए जहां पोद्दार परिवार ने पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर आत्माराम दाधीच, महेंद्र पारीक, श्याम सुंदर भानीपुरावाला, अशोक माटोलिया आदि मौजूद थे। रामलीला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील नवहाल ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार इतिहास में पहली बार 15 दिन की लीला का आयोजन सूक्ष्म रूप से किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31XmwjJ
0 Comments