30 साल से काम कर रही टीचर को हटाने पर स्कूल से मांगा जवाब

राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिकरण ने तीस साल से काम कर रही डांस टीचर को पद से हटाने पर महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल प्रबंध कमेटी, सचिव, प्रिंसिपल और सीबीएसई सचिव से जवाब मांगा है। अधिकरण ने यह निर्देश मंजू भार्गव की अपील पर दिया। अधिवक्ता प्रवीण बलवदा ने बताया कि प्रार्थिया स्कूल में 1990 से डांस टीचर के पद पर काम कर रही थी।

इस दौरान 1994 में उसे नियमित कर सभी परिलाभ दिए जाने लगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने 18 अगस्त को कमेटी के निर्णय का हवाला देते हुए डांस टीचर का पद खत्म होने उसे पद से हटा दिया। इसे अधिकरण में चुनौती देते हुए कहा कि एक अन्य टीचर भी समान पद पर काम कर रही है। पद खत्म करने से पहले सीबीएसई से मंजूरी नहीं ली और क्लास तीन से आठ तक डांस अनिवार्य विषय है। इसलिए उसे पद से हटाना गलत है। अधिकरण ने स्कूल प्रबंधन सहित अन्य से जवाब देने के लिए कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जमीन से अवैध कब्जा हटाकर जेडीए सम्पति का बाेर्ड लगाते प्रवर्तन दस्ते के कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ohAq1

Post a Comment

0 Comments