महिला तीन बेटियों सहित गायब, इंजीनियरिंग का पेपर देने आई युवती भी घर नहीं लाैटी, गुमशुदगी दर्ज कराई

एक महिला अपनी बेटियाें सहित एक सप्ताह से गायब है। इस संबंध में युवती के चाचा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चूनावढ़ पुलिस तलाश कर रही है। इधर इंजीनियरिंग का पेपर देने श्रीगंगानगर आई एक युवती भी घर नहीं लाैटी है। परिजनाें ने अनहाेनी की आशंका में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। काेतवाली पुलिस युवती की तलाश कर रही है। चूनावढ़ पुलिस ने बताया कि 24 एमएल निवासी शंभूसिंह ने रिपोर्ट दी कि उसकी भतीजी 35 वर्षीय परमजीतकाैर की 6 वाई निवासी मलकीतसिंह के साथ शादी की हुई थी। वह परिवादी के पास मिलने आई थी। 17 अक्टूबर की सुबह वह अपनी 12 साल, 8 साल अाैर 4 साल की बेटी काे साथ लेकर ससुराल 6 वाई जाने का कहकर निकली थी। लेकिन वह अपने ससुराल नहीं पहुंची।

महिला के ससुराल पक्ष के लाेगाें ने सभी जगह तलाश की लेकिन युवती और उसकी तीनाें बेटियाें का कहीं पता नहीं चला। इधर मालूराम भांभू पाॅलटेक्निक काॅलेज में इंजीनियरिंग डिप्लाेमा का आखिरी प्रेक्टिकल देने आई 20 वर्षीय युवती भी घर नहीं लाैटी। उसके पिता 2 एलएलजी निवासी रामप्रताप ने काेतवाली थाना में बताया है कि उसकी पुत्री शर्मिला बुधवार काे घर से पेपर देने आई थी। वह गुरुवार सुबह तक घर नहीं पहुंची। उसके साथ किसी वारदात की आशंका में परिजन चिंतित हैं। हवलदार गुरमेलसिंह ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है। युवती की फाेटाे और पहचान के लिए सूचना राजस्थान और पंजाब राज्य के थानाें में भिजवाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37KVq3p

Post a Comment

0 Comments