नगर निगम चुनाव में नाम वापसी का समय गुरुवार को समाप्त हो गया। इसके बाद दोनों निगमों में उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई। अंतिम दिन दोनोें निगमों में 83 नामांकन वापस हुए। अब कुल मिलाकर 514 प्रत्याशियों में मुकाबला है। कुल 41 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है।
कोटा उत्तर नगर निगम में 70 वार्डों के लिए 225 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस निगम में 276 आवेदकों ने 292 आवेदन किए थे, इनमें से 20 आवेदन खारिज हो गए थे। स्क्रूटनी में 260 आवेदकों के 272 आवेदन वैध पाए गए थे। गुरुवार काे नाम वापसी के तय समय तक 35 नामांकन वापस लिए गए, अब इस निगम में 225 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। कोटा उत्तर निगम में 19 वार्डों में दो प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने का मुकाबला है, जबकि अन्य वार्डों में दो से ज्यादा प्रत्याशी है। तीन वार्ड ऐसे है, जहां 6 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं।
जबकि 27 वार्डों में 3, 17 वार्डों में 4 और 4 वार्डों में 4 उम्मीदवार बचे हैं। जिन वार्डों में दो प्रत्याशी बचे हैं, वहां एक को छोड़ शेष 18 वार्डों में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि एक वार्ड संख्या 30 में उम्मीदवार तो दो ही बचे हैं, लेकिन इस वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने से निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच टक्कर है। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी को बीजेपी ने समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
नगर निगम चुनाव में नाम वापसी का समय गुरुवार काे खत्म हाे गया। काेटा दक्षिण नगर निगम के 80 वार्डाें के लिए प्रमुख राजनैतिक दल कांग्रेस और भाजपा सहित 337 प्रत्याशियाें ने नामांकन भरा था। इनमें से 48 प्रत्याशियाें ने नाम वापस ले लिए अब मैदान में 80 वार्डाें के लिए 289 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं। नाम वापसी के बाद जब भास्कर ने दक्षिण के 80 वार्डाें में प्रत्याशियाें का एनालिसिस किया ताे सामने अाया कि 22 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें काेर्ई निर्दलीय प्रत्याशी नहीं है। कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं सबसे अधिक 8 प्रत्याशी वार्ड नंबर 1 और 33 में हैं।
भास्कर खास : पांच साल, एक वोट; इसका सही इस्तेमाल जरूरी
आवाज उठाने से डरें नहीं, योग्य प्रत्याशी चुनने के लिए निष्पक्ष होकर वोट करें
निगम चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। इस दौरान कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हो सकते हैं जो आपको अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए कोई प्रलोभन दें। इसलिए आवाज उठाने से न डरें। योग्य प्रत्याशी को दिया गया आपका एक वोट शहर की सूरत बदल सकता है। इसलिए लालच में आने की बजाए निष्पक्ष वोटिंग करें।
पैसों की चमक से अंधे न बनें, शहर की सही सरकार चुनने के लिए मतदान करें
निगम चुनाव ये साबित करने का जरिया है कि लोकतंत्र के साथ ही आपका खुद पर कितना विश्वास है। मतदान के लिए पैसों की चमक की बजाए, प्रत्याशी को निष्पक्ष नजरिए से देखें। ये आपको मतदान के दिन सही प्रत्याशी चुनने में मदद करेगा। शहर की बेहतरी के लिए बेहतर सरकार चुनने के लिए सही प्रत्याशी के लिए वोटिंग करें।
एनालिसिस
उत्तर : 3 वार्डों में 6-6 प्रत्यािशयों में संघर्ष
वार्ड 1, 2, 3, 6, 7, 10, 14, 21, 25, 27, 30, 31, 35, 40, 51, 54, 65, 67 व 68 में दो ही उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होगा।
यहां 4 से 6 तक उम्मीदवार
वार्ड-8, 12, 16, 18, 20, 23, 39, 41, 42, 43, 46, 47, 48, 53, 56, 59 व 66 में 4-4 प्रत्याशी मैदान में हैं। वार्ड 15, 22, 36 व 37 में 5-5 उम्मीदवार हंै। सर्वाधिक उम्मीदवार वार्ड संख्या 19, 52 व 70 में है, यहां 6-6 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
इन वार्डों में 3-3 प्रत्याशी
वार्ड संख्या 4, 5, 9, 11, 13, 17, 24, 26, 28, 29, 32, 33, 34, 38, 44, 45, 49, 50, 55, 57, 58, 60, 61, 62, 63, 64 व वार्ड 69 में 3-3 प्रत्याशी मैदान में हैं।
यूडीएच मंत्री के वार्ड-67 में कांग्रेस-बीजेपी में सीधा मुकाबला : वार्ड 67 पर सबकी निगाहें हैं। यहां यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और लाडपुरा से बीजेपी विधायक कल्पना देवी रहते हैं। यह वार्ड एससी महिला के लिए रिजर्व है और उत्तर की मेयर सीट भी इसी वर्ग के लिए आरक्षित है। बीजेपी ने मधु और कांग्रेस ने रेणु नरवाला को उतारा है।
दक्षिण : 2 वार्डों में हैं 8-8 उम्मीदवार
वार्ड नंबर 12, 19, 20, 21, 23, 27, 28, 30, 41, 48, 49, 52, 58, 59, 60, 61, 62, 69, 70, 71, 73 व 77 में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी ही बचे।
24 वार्डाें में त्रिकाेणीय संघर्ष
वार्ड 4, 8, 9, 10, 13, 16, 22, 24,25, 31, 39, 45, 46, 50, 51, 53, 54, 55, 63, 64, 72, 74, 78, 80 में त्रिकाेणीय मुकाबला हाेगा। वहीं कोटा दक्षिण के वार्ड 1 और 33 में 8-8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
यहां से 4 से 7 तक प्रत्याशी
वार्ड 2, 3, 7, 11, 14, 18, 32, 34, 35, 37, 65, 66, 67, 76, 79 में 4-4 और वार्ड 5, 6, 15, 17, 26, 29, 36, 38, 42, 56, 57, 68, 75 में 7-7 प्रत्याशी हैं।
दक्षिण में सांसद ओम बिरला के वार्ड-2 में भाजपा से धीरेंद्र चाैधरी और कांग्रेस से सुनील कुमार खरबंदा मैदान में हैं। विधायक संदीप शर्मा के वार्ड-61 से भाजपा के रामबाबू साेनी और कांग्रेस से राजेश बुद्धराजा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के वार्ड-50 में भाजपा से पुष्पा चाैधरी और कांग्रेस से लक्ष्मी मैदान में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mgKpui
0 Comments