
केंद्रीय बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग महिला का शव मिला है। मृतका की उम्र करीब 65 से 70 वर्ष के बीच है। मृतका ने पंजाबी सलवार कमीज पहनी हुई है और कृपाण धारण है। बस स्टैंड चाैकी पुलिस ने हाेटल मालिक की सूचना पर मर्ग दर्ज की है। पहचान के लिए शव काे माेर्चरी में रखवाया गया है। चाैकी प्रभारी एएसआई केशव शर्मा ने बताया कि महिला के पास पहचान के लायक काेई दस्तावेज नहीं मिला है। अनूपगढ़ रूट काे जाने वाली बसाें के काउंटर के पास बैठी थी। वहां बैठे-बैठे उसकी मृत्यु हाे गई। उसकी जेब से ख्यालीवाला से श्रीगंगानगर तक की टिकट मिली है। गजसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव ख्यालीवाला में उसके परिजनाें का पता लगाने के लिए भी वहां की पुलिस की मदद मांगी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35kgxXi
0 Comments